श्रीवास समाज बंद करेगा तेरहवीं भोज – बिहारी लाल गाडगे

39

श्रीवास समाज संत गाडगे सेवा समिति महोबा के तत्वाधान में पदाधिकारी एवं सदस्य द्वारा समाज की एक बैठक पूर्व सहकारी समिति हवेली दरवाजा में आयोजित की गयी।
बैठक में श्रीवास समाज में फैली रूढ़िवादी परंपरा को हटाने के लिए चर्चा की साथ ही संत गाडगे जन्म उत्सव इस बार बड़ी धूमधाम के साथ मनाए जाने के लिए श्रीवास समाज के भाइयों ने बैठक में जन जन तक संत गाडगे बाबा ने अपने वचनों में जो सभी समाज को शिक्षा और और स्वच्छता के प्रति प्रेरणा प्रदान की है उनका प्रचार प्रसार पहुंचने की विस्तार पूर्वक बैठक में चर्चा की।
हवेली दरवाजा मोहल्ला पूर्व सरकारी समिति के मैदान में एक बैठक श्रीवास समाज के द्वारा आहूत की गई। बैठक के दौरान श्रीवास समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास ने कहा कि हमें शिक्षा के प्रति जागरूक रहना है। संत गाडगे बाबा ने हमें शिक्षा के प्रति जागरूक किया है इसलिए हमको अपने समाज में फैली हुई कृतियों को हटाते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक होकर प्रचार प्रसार करना चाहिए वही महामंत्री गोविंद श्रीवास ने कहा कि स्वच्छता पर हम सभी को कार्य करना चाहिए वही श्रीवास समाज के पूर्व सभासद ख्याली राम श्रीवास ने कहा कि महीने में एक बार शहर के चौराहा चौराहा पर संत गाडगे की सेवा समिति के पदाधिकारी को झाड़ू लगाकर स्वच्छता की अलग जागना चाहिए वही संत गाडगे सेवा समिति के संरक्षक जगदीश कुमार श्रीवास ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ हमको श्रीवास समाज के भाइयों के घर-घर जाकर संत गाडगे बाबा के बतलाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देना चाहिए वही रामसेवक श्रीवास ने नशा मुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि समाज में फैली नशाखोरी के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाना चाहिए वहीं श्रीवास समाज के वरिष्ठ पत्रकार बिहारी लाल गाडगे ने समाज में नई जागृति लाने के लिए उन्होंने अपने उद्घोष में कहा कि बरसों से चली आ रही परंपरा तेरवीं भोज खत्म किया जाए जिससे समाज में कुछ लोग हमारे इस भोज के चक्कर में कर्ज पर डूब जाते हैं इसलिए ऐसे भोजन की परंपरा को समाज से दूर किया जाए जिसके लिए श्रीवास समाज के पदाधिकारी और सदस्यों ने शीघ्र तेरवीं भोज को बंद करने के लिए सहमति जताते हुए शीघ्र ही तेरवी भोज का कार्यक्रम बंद किया जाएगा वही बिहारी लाल गाडगे ने दो बिंदुओं पर और सुझाव दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे धोबी घाट कीरत सागर कल्याण सागर पर जो बने हुए हैं उनका भी शीघ्र टूटे-फूटे धोबी घाट की मरम्मत किए जाने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र अवगत करने का काम किया जाए साथी उन्होंने कहा कि संत गाडगे बाबा के नाम पर एक पार्क या स्टैचू की भी मांग जिला प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से की जाना चाहिए वही समाज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाबूलाल श्रीवास ने कहां की शीघ्र ही समाज के भाइयों के द्वारा बिहारी लाल गाडगे के सुझाए पर काम किया जाएगा वहीं बैठक के दौरान संतोष कुमार श्रीवास ,हेमन्त कुमार श्रीवास, रामसेवक श्रीवास ,रमेश चंद्र श्रीवास ,राजेंद्र श्रीवास सभासद, हरिशंकर श्रीवास, मुकेश श्रीवास ,गोविंद श्रीवास, उदित नारायण श्रीवास, सहित तमाम श्रीवास समाज के लोग बैठक के दौरान मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click