जिला शतरंज संघ ने ट्राफी व प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
कुलपहाड़, महोबा। यूपी स्पोर्ट्स चैस एसोसिएशन व आरबीपीएस के संयुक्त तत्वावधान में चल रही चेस चैम्पियनशिप के महामुकाबले में प्रद्युम्न शर्मा ने श्रेयस गुप्ता को एकतरफा मुकाबले में परजित कर चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब जीता। विजेताओं को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मंगलवार को खेले गए महामुकाबले में जूनियर वर्ग के अपराजित खिलाड़ी रहे श्रेयस गुप्ता तथा सीनियर वर्ग में शीर्ष पर रहे प्रद्युम्न शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें श्रेयस ने तगड़ी टक्कर देते हुए आखिरी क्षणों तक जीतने की कोशिश की। लेकिन श्रेयस गुप्ता प्रद्युम्न की चुनौती से पार न पा सके।
क्वीन (वजीर) से पैदल के सहारे चैक देते हुए प्रद्युम्न ने श्रेयस के लिए बचने के सारे रास्ते बंद कर दिए। दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिला कर चैंपियनशिप का आखिरी मुकाबला समाप्त किया।
इसके बाद हुए शानदार कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महोबा जिले के समन्वयक राकेश कुमार अग्रवाल एवं महासचिव अमित अग्रवाल ने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और कविता संकलन सीसीटीवी अम्मा की एक एक प्रति उपहार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया।
जिला शतरंज संघ के महासचिव अमित अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा एवं जोश को देखते हुए कहा कि यूपीसीएसए ने अक्टूबर माह में जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन कराने का निर्णय लिया है। यह चैम्पियनशिप अन्डर 17 व अन्डर 13 आयु वर्ग में होगी। जिसकी संपूर्ण जानकारी सभी स्कूलों में जल्दी उपलब्ध करा दी जायेगी।
इस अवसर पर जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले खिलाडियों के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। चैम्पियनशिप जिला शतरंज संघ के सह सचिव सुधांशु खरे व मो. अरशद की देखरेख में सम्पन्न हुई। समापन समारोह का संचालन सहसचिव सुधांशु खरे ने किया।
- राकेश कुमार अग्रवाल