श्वेता सिंह चौहान को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी सीएम योगी ने

240

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के दुसौती गांव निवासिनी श्वेता सिंह के प्राविधिक शिक्षा में प्रवक्ता पद पर नियुक्त होने पर परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को लोकभवन, लखनऊ में श्वेता सिंह चौहान को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी बेटी ने प्रवक्ता बनकर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है।

लखनऊ, लोकभवन में आयोजित 17 वें नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्वेता सिंह चौहान को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी। इस दौरान प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल,लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गौरतलब है कि दुसौती गांव निवासी भट्ठा व्यवसाई चंद्रमोहन सिंह की पुत्री श्वेता सिंह चौहान की प्रारंभिक शिक्षा रायबरेली में ही हुई। हाईस्कूल व इंटर जीजीआईसी रायबरेली से किया व प्राविधिक शिक्षा प्रसाद पालीटेक्निक कालेज लखनऊ से प्राप्त की। प्राविधिक शिक्षा हासिल करने के बाद दो वर्ष प्रयागराज में रहकर परीक्षा की तैयारी की।

श्वेता सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता चंद्रमोहन सिंह, चाचा धनंजय सिंह व परिजनों को दिया। सुश्री सिंह के प्रवक्ता बनने पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के साथ ही पूर्व विधायक रामलाल अंकेला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, सुनील सिंह, दिलीप यादव, जन्मेजय सिंह, शरद सिंह, प्रभात साहू, सुनील खां,कलीम खां सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click