रायबरेली। शहर के नर्सिंगहोम संचालक में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद क्वारंटीन में रखी गई उसकी मां, पत्नी, तीन बच्चों और नौकरानी समेत 70 संदिग्ध लोगों के सैंपल मंगलवार को जांच के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ भेजे गए। संक्रमित चिकित्सक के संपर्क में आए 20 नर्सिंगहोम के संचालकों समेत 54 डॉक्टर होम क्वारंटीन हैं। जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग ने 1326 सैंपलों में कोरोना संक्रमण की जांच कराई है। इसमें 911 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। अब तक 47 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया, जिसमें चार मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
नर्सिंगहोम संचालक में 03 मई की रात कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन में रखकर जांच कराने की काम शुरू हो गया है। 54 डॉक्टरों के होम क्वारंटीन के साथ ही सैंपल सोमवार को ही भेजा गया था। मंगलवार को चिकित्सक की मां, पत्नी, बच्चों, नौकरानी और अस्पताल के स्टाफ समेत 70 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जो भी चिकित्सक के संपर्क में आया है, उसे क्वारंटीन में रखने के साथ ही जांच के लिए सैंपल भेजवाया जा रहा है।
जिले में कोरोना से संक्रमित पाए गए दो और ठीक हो गए हैं। सोमवार को छह लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद दोबारा सैंपल भेजा गया तो दो लोगों की निगेटिव व चार लोगों की फिर से पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई। अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि छह संक्रमित लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फिर जांच कराई गई तो चार की पॉजिटिव और दो संक्रमितों की निगेटिव रिपोर्ट आई है।
जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए 35 लोगों की जांच के लिए सोमवार को पांचवीं बार सैंपल सील करके जांच के लिए भेजा गया है। ये सभी बटोही रिसॉर्ट में भर्ती हैं। इन लोगों के सैंपल रविवार को भी भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा गोपाल सरस्वती स्कूल में रखे गए 27 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।