इनपुट – सुरेश कुमार
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के द्वारा लिया गया मुहिम का संज्ञान
रायबरेली। आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा बीते 22 दिनों से भूखे को भोजन और गरीब को राशन मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत संगठन आज माननीय जिला जज श्री अनूप कुमार गोयल महोदय के द्वारा इस मुहिम का संज्ञान लेते हुए कचहरी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा संचालित की जा रही इस मुहीम में संगठन के साथ सहभागिता दर्ज कराएं। आज माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय के आदेश का अनुपालन करते हुए कचहरी स्टाफ जिसमें प्रतीक श्रीवास्तव, समसुल बाबू वा उग्रसेन सिंह ने संगठन के साथ मिलकर आज के कार्यक्रम को संपन्न कराया।
आजाद शक्ति सेवा संगठन रोज 300 लंच पैकेट बनवा कर गरीबों में बांटा है जिसमें पुलिस लाइन चौराहा, स्टेडियम के पास सिविल लाइन, सुलतानपुर रोड निकट पोस्ट ऑफिस, बालापुर, प्रगति पुरम के पास, रतापुर, चंपा देवी मंदिर, डबल फाटक के पुल के नीचे, रेलवे स्टेशन, मनसा देवी मंदिर, सिंडिकेट बैंक के पास और गुरु प्रसाद अस्पताल के पास, कैनाल रोड और मुंशीगंज यहां संगठन के द्वारा लगातार 25 दिनों से जो परिवार संगठन से जुड़े हैं उनको रोज भोजन दिए जाने का काम किया जाता है। जो जरूरतमंद परिवार होते हैं वह राशन की मांग करते हैं या किसी के माध्यम से किसी जरूरतमंद परिवार की जानकारी संगठन तक पहुंचती है तो उनको संगठन के द्वारा राशन भी उपलब्ध कराया जाता है।
आज माननीय जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर संगठन के सहयोग में कचहरी स्टाफ में जो सहयोगी संगठन के साथ रहे भोजन वितरण में उनमें से प्रतीक श्रीवास्तव जी उग्रसेन सिंह जी समसुल बाबू और संगठन के साथियों में गोविंद सिंह एडवोकेट, संस्थापक आजाद शक्ति सेवा संगठन, संतोष सोनकर, उपाध्यक्ष आजाद शक्ति सेवा संगठन, गुड्डू सिंह,रितेश श्रीवास्तव महासचिव, हरी शंकर, वितरण में मौजूद रहे ।
संगठन रोज 11 परिवारों को राशन कीट देता है जिसमें 5 किलो आटा, 3 किलो आलू, 1 किलो प्याज, दस मसाले के पैकेट, 1 किलो नमक, 1 किलो चावल, आधा किलो तेल और एक साबुन यह होता है। संगठन का सहयोग अब तक जिन जिन लोगों ने किया है उन सभी का संगठन धन्यवाद देता है ।
संगठन के जो साथी सुचारू रूप से लगातार इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं उनमें से संतोष सोनकर विकासनगर, कौशलेंद्र सिंह विकास नगर, गुड्डू सिंह विकासनगर, मोनू सिंह पुलिस लाइन चौराहा, भोलू सोनकर, अजय चौधरी, हरी शंकर विकासनगर, नीरज शर्मा, संदीप तिवारी अमरीश पुरी, डॉ. विपुल बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष, पारुल सिंह इन लोगों का सहयोग रोज मिलता है।