अयोध्या। जलवायु परिवर्तन एवम मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम पर जिला टास्क फोर्स बैठक। दिनांक 1 अप्रेल 2023 से आरम्भ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की द्वितीय जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक नोडल अधिकारी डा अंसार अली की अध्यक्षता में सांय 4.00 बजे विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
इस द्वितीय बैठक में विशेष चर्चा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सम्मिलित विभागो द्वारा उनके विभाग की कार्योजना और प्रशिक्षण पर हुई। सभी संबंधित विभागों द्वारा अवगत कराया गया की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और सभी स्टॉफ का संवेदीकरण कर दीया गया है।
नोडल अधिकारी ने सभी को कहा कि यदि किसी विभाग में ऐसे स्टॉफ जिनका संवेदीकरण अभी तक नहीं हो पाया है उनका संवेदीकरण प्रत्येक स्थिति में 31 तारीख तक जरूर करा दे। इस बैठक का प्रस्तुतिकरण जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद ने किया।
जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम पर नोडल अधिकारी डा अंसार अली ने सभी उपस्थित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया कि वर्तमान में हम सभी ये देख रहें हैं कि मौसम में सतत परिवर्तन हो रहा है और इस परिवर्तन की वजह से बीमारियों का प्रसार भी उसके अनुपात में हो रहा है जो कि स्वस्थ्य समाज के लिए कदापि हितकारी नही है और हम सभी को इससे बचना होगा।
जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय है आमजन में जागरूकता का होना। यदि हम सभी सरकार द्वारा ज़ारी किए जा रहे निर्देशों का अनुपालन करे तो निःसंदेह हम स्वयं और अपने परिवार को लू, हीट स्ट्रोक एयर अन्य खतरों से बचा सकते हैं। इस कार्यक्रम के लिए डा अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही सभी विभागों, स्वास्थ्य विभाग सहित का प्रशिक्षण सुनिश्चित करा लिया जाएगा जिससे समय से किसी भी आपात स्थिति के लिए सभी सतर्क रहें।
आज हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, सभी एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ,अधीक्षक, अन्य स्टॉफ के साथ साथ अन्य विभागों, नगर पंचायत, डीपीआरओ डीपीओ कृषि सहित सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित हुए।
- मनोज कुमार तिवारी