संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

16

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा—संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों की तैयारी की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी विभाग निर्धारित कार्य येजना के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वच्छता एवं स्वच्छ पेय जल की उपलब्धता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसलिये इसका समुचित प्रबन्ध किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित प्रबन्ध हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्रों में सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारी द्वारा स्वच्छता का व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये तथा स्वच्छ पेय जल की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराते हुए इसकी नियमित निगरानी करने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकरियों को निर्देशित किया गया कि औचक निरीक्षण कर कार्य का सत्यापन किया जाये तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में स्वच्छता एण्टी लार्वा छिडकाव एवं फाॅगिंग कराने के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये गये। मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये विशेष सवधानी बरती जाये। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवही की जाये।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि संचारी रोगों से बचाव करने हेतु बच्चों को विशेष रूप से जागरूक किया जाये तथा बच्चों को साफ सफाई, स्वच्छ पेय जल पीने आदि के विषय में जानकारी दी जाये। मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये कार्यवाही की जाये, जिससे मच्छर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभ्यिान का द्वितीय चरण एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित किया जायेगा। दस्तक अभियान के अंतर्गत (12जुलाई से 25 जुलाई ) तक आशा, आंगनवाडी घर-घर जा कर लोगों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जानकारी देगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एन0डी0शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी कमिश्नर एन0आर0एल0एम0 के0के0पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू0बी0सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

‘‘दूर हो संचारी जनित रोग, यदि मिले आप का सहयोग’’

Click