ऊंचाहार रायबरेली
बीते एक दिन पूर्व अपनी ज्वेलर्स की दुकान से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए सराफा व्यवसाई के पुत्र का शव शारदा नहर की झाड़ियो से बरामद हुआ है पुलिस ने दो लोगों को पहले से ही हिरासत में ले रखा है जिनकी निशान देही पर शव बरामद किया गया है घटना से आक्रोशित कस्बा के व्यापारियों ने लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया।
दरअसल शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर मजरे सराय परसू गांव निवासी राकेश कौशल जिनकी एचडीएफसी बैंक के बगल में ज्वेलर्स की दुकान है दुकान पर राकेश का बेटा शोभित भी बैठा हुआ था तभी शोभित को दो अनजान युवक अपनी बाइक से कहीं लेकर चले गए इसके बाद जब शोभित नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की परंतु उसकी जानकारी नहीं प्राप्त हुई वही जो लोग शोभित को अपनी बाइक से ले जा रहे थे उसमें से एक युवक वापस ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचा और चोरी करने का प्रयास किया इसी वक्त राकेश कौशल ने युवक को पकड़ लिया जिसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी ने फुटेज खंगाल तो माजरा कुछ दूसरा था पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के नजनपुर गांव निवासी एक युवक को रात में पकड़ा दोनों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की इसके बाद शनिवार को पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा के निकट से शारदा सहायक नहर की झाड़ियां से अपहरण किए गए शोभित का शव बरामद किया शोभित की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी जैसे ही हत्या की खबर नगर स्थित व्यापारियों को हुई तो व्यापारी आक्रोशित हो गए व्यापारियों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया व्यापारी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझ कर व्यापारियों को शांत किया।
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट