डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने आए परिजनों के बीच हंगामा खड़ा हो गया मौके पर पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर किसी तरीके से शव का अंतिम संस्कार कराया डीह थाना क्षेत्र निवासी संजय कुमार का आरोप है कि उसकी गर्भवती बहन को बिना मायके पक्ष के जानकारी दिए ही ससुराली जनों के द्वारा अंतिम संस्कार किया जा रहा था 2 वर्ष पूर्व संजय की बहन सुनीता की शादी गौरव बरनी थाना जगतपुर निवासी घनश्याम के साथ हुई थी।
दोनों कमाने के चक्कर में पूना चले गए और वही पर रह रहे थे लेकिन पति पत्नी के बीच 1 दिन विवाद हो गया तभी सुनीता का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ सो पाया गया आरोप है कि पति घनश्याम के द्वारा बिना मायके वालों को सूचना दिए ही उसका शव पुणे से डलमऊ लाकर घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी वहां पर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया भाई संजय का आरोप है कि उसकी बहन गर्भवती थी और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया है।
फिलहाल हंगामा देख सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने ससुराल में मायके पक्ष को समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया भाई संजय कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर दी गई है कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों में हंगामा हुआ था मौके पर पहुंचकर समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
- विमल मौर्य