पत्नी के अलग-अलग बयानों से हत्या की ओर इशारा।
डलमऊ रायबरेली – घर में बने हुए छप्पर के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में विकलांग युवक का शव पाए जाने से हड़कंप मच गया पत्नी के अलग-अलग बयानों से मौत संदिग्ध प्रतीक हो रही है हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया फांसी से मौत की बात स्वीकार की है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर घरियारी गांव में रात लगभग दस बजे उस समय हड़कंप मच गया जब रामबहादुर के 26 वर्षीय बेटे पवन कुमार का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के छप्पर के नीचे शव पाया गया सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया लोगों की भीड़ जमा हुई तो सूचना पर डलमऊ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पहले पत्नी रेखा ने फांसी से मौत की वजह बताई और फिर जमीन पर पड़े होने की बात कही है दो बयानों से मौत की स्थिति संदिग्ध प्रतीत हो रही है छप्पर के नीचे पति-पत्नी दोनों थे और पति की मौत हो गई पत्नी को इसकी जानकारी तक भी नहीं हुई जबकि मृतक कुछ देर पहले गांव के लोगों के साथ बैठा हुआ था और घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत की खबर फैल गई सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथम जांच में युवक की फांसी से मौत की सूचना मिली है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी हो पाएगी।
गले व शरीर में कहीं भी नहीं थे चोट के निशान।
फांसी की वजह से मौत के बाद गले में निशान बन जाते हैं वैसे पवन की मौत के बाद गले पर कोई भी निशान नहीं थे और ना ही शरीर पर कहीं चोट के निशान थे घर पर पति-पत्नी दोनों थे लेकिन पति की मौत कब हो गई पत्नी को पता ही नहीं चला पत्नी के अलग-अलग बयानों से मौत संदिग्ध के प्रतीक हो रही है।
रिपोर्ट – विमल मौर्य