अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर जिला कमेटी अयोध्या द्वारा बृहस्पतिवार को तहसील बीकापुर में शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्री मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर को दिया गया।
मांग पत्र में जंतर मंतर पर धरना देने के दौरान महिला पहलवानों के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकदमे रद्द किए जाने, अयोध्या जिले के सनबीम स्कूल की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई से कराये जाने, जैसी मांगें शामिल हैं।
धरना स्थल पर मौजूद किसान नेताओं ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की किसान मजदूर तथा जन विरोधी नीतियों की आलोचना की गई।
धरने की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक मायाराम वर्मा तथा संचालन अवधराम यादव ने किया। मांग पत्र देने वालों में किसान सभा के जिला अध्यक्ष शेख मोहम्मद इशहाक, संरक्षक राम तीरथ पाठक, अधिवक्ता रामतेज वर्मा, किसान नेता राम तिलक वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, विष्णु देव वर्मा, रामपाल वर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा, मोहम्मद कासिम, जगदीश प्रसाद, संत कुमार पटेल, मनीराम सतनारायण आदि शामिल रहे।
- मनोज कुमार तिवारी