आस्तिक मंदिर परिसर मे रोटरी क्लब द्वारा 51 जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित
रायबरेली-रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा आस्तिक मंदिर के निकट स्थित ग्राम लालूपुर खास के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, कॉपी एवं अन्य स्टेशनरी का वितरण किया गया। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करने के बाद कहा विकसित और सक्षम राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी बच्चों का शिक्षित होना ज़रूरी है, उन्होंने कहा जहां सरकार पूर्ण साक्षरता पर बल दे रही है वहीं आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए रोटरी क्लब कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर 51 जरूरतमंद बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री निशुल्क प्रदान की गई। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव ने रोटरी क्लब द्वारा संचालित सेवाओं, कार्यक्रमों और नियमित कोर्सेज की जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राकेश चंदानी द्वारा किया गया। पूर्व अध्यक्ष पी. एस. सलूजा एवं आर. के. सोनी, सचिव संजय श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री उपल्ब्ध कराई गई। अंत में कार्यक्रम अधिकारी पवन गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार, समाजसेवी नागेन्द्र श्रीवास्तव, बीडीसी सदस्य अमरेश श्रीवास्तव, आस्तिक मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, लालूपुर खास प्राइमरी पाठशाला की प्रधानाचार्या मीना चंदेल, सहायक अध्यापिका सुलेखा कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट