सचिव जिला विधि के सेवाप् राधिकरण द्वारा दीवानी न्यायालय स्थित लॉक अपका किया गया निरीक्षण

26

रायबरेली, 30 नवम्बर 2024 , उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा दीवानी न्यायालय स्थित लॉकअप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी बृजपाल वर्मा से लॉकअप में निरुद्ध बन्दियों के बाबत जानकारी ली गयी। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव द्वारा लॉकअप में बन्दियों के मध्य जाकर लॉकअप में साफ-सफाई का जायजा लिया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लॉकअप में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित को उचित साफ-सफाई हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये।

निरीक्षण दौरान लॉकअप में 53 पुरुष व 01 महिला बन्दी की निरुद्धि बताई गयी। लॉकअप में लगे कैमरों के सम्बन्ध में पूछे पर बताया गया कि वह काम कर रहे है। निरीक्षण दौरान प्रभारी लॉकअप बाबू उपस्थित नहीं पाये गये। निरीक्षण दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी उचित वेश-भूषा में नहीं पाये जाने पर उनको निर्धारित पोशाक में रहने हेतु निर्देशित किया गया। लॉकअप में बन्दियों से सम्बन्धित रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बृजपाल वर्मा के द्वारा बताया गया न्यायालय में पेशी के लिए जनपद रायबरेली, जनपद अमेठी व महिला बन्दियो को तीन अलग-अलग वाहनों में लाया जाता है।

रिपोर्ट – विक्रम सिंह

Click