सड़क किनारे कीमती पेड़ों पर लकड़कटो की नजर लगातार काटे जा रहे हरे पेड़

32

डलमऊ रायबरेली – सड़क किनारे स्थित बेश कीमती पेड़ों पर लकड़कटो की नजर पढ़ रही है लगातार ठंड का फायदा उठाते हुए आए दिन पेड़ों की कटान की जा रही है वन विभाग द्वारा सड़क के किनारे वृक्षारोपण कराया गया है वहां पर खड़े हुए बेस कीमती पेड़ पर लकड़ी ठेकेदारों की नजर पड़ी हुई है पिछले 15 दिन से लगातार घने कोहरे के चलते इन पेड़ों पर ठेकेदारों का आरा चल रहा है रविवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र के मुराई बाग जगतपुर मार्ग पर कंधरपुर के पास सड़क किनारे स्थित कई कीमती पेड़ों को सुबह तड़के काट दिया गया और मौके से लकड़ी भी गायब कर दी गई हालांकि यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है लगातार सड़क के किनारे कीमती पेड़ो को निशाना बनाया जा रहा है और वन विभाग के कर्मचारियों को कानों कान इसकी भनक भी नहीं लग रही है मौका पाकर कीमती लकड़ी भी गायब कर दी जा रही है हालांकि सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी कार्रवाई का ढिंढोरा जरूर पीट रहे हैं।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click