• राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने किया उद्घाटन
बांदा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज से सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री ने किया।
गौरतलब है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में आज ‘ सड़क सुरक्षा माह’ के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा माह उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह का उद्घाटन प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा किया गया कार्यक्रम में आर पी सिंह आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बांदा, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा, पुलिस अधीक्षक बांदा, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एवं (प्रवर्तन) चित्रकूट धाम सम्भाग बांदा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0रा0स0प0नि0 , जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा, जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेज के प्रधानाचार्य/प्राचार्य एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा माह समारोह का उद्घाटन राज्यमंत्री रामकेश निषाद, आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा किया तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया तथा उसका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रचार प्रसार रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसके द्वारा पूरे बांदा शहर में मुख्य कस्बों में प्रचार प्रसार किया जायेगा।
- सुधीर त्रिवेदी