सदर विधायक अदिति सिंह का सराहनीय कदम, राजकीय जिला पुस्तकालय को लिया गोद

29

रायबरेली : जनपद रायबरेली की जनप्रिय विधायक अदिति सिंह ने राजकीय जिला पुस्तकालय को गोद लेने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा कल उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से की। बताते चलें कि सदर विधायक अदिति सिंह सन 2017 में पहली बार सदर सीट से विधायक निर्वाचित हुई हैं, तब से विशेष रूप से शहर के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। एक ओर जहाँ नगर पालिका परिषद रायबरेली के माध्यम से शहर की कायाकल्प का बीड़ा उठा रखा है, तो दूसरी ओर अब अपने निजी प्रयासों से शहर के मध्य स्थित राजकीय पुस्तकालय को सुसज्जित व आधुनिक बनाने की पहल की है। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने फॉलोअर से अपील की है कि वह सभी भी अपने-अपने स्तर से स्वेच्छा से उनका सहयोग कर सकते हैं।

अदिति सिंह ने बताया कि उनके पिता स्व. अखिलेश सिंह जी को खाली समय में किताबों को पढ़ना बहुत ही पसंद था, उनका जो भी संग्रह है वो अब पुस्तकालय को दान कर दिया जायेगा। अदिति सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है, कि वह सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पुस्तकालय का लाभ ज्ञानार्जन के लिए ले सकते हैं। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छोटे भाई – बहनों को अध्ययन हेतु अनुकूल वातावरण मिलेगा।

Click