सदर विधायक युवराज सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र मौदहा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया

64

रिपोर्ट – मातादीन प्रजापति

मौदहा (हमीरपुर)। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की भारी कमी के चलते कईयों की जाने चली गई लेकिन अब भविष्य में आने वाली तीसरी लहर से निपटने के लिए हमीरपुर सदर विधायक युवराज सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा को 30 बेडो के लिए जनरेटर के साथ आक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए अपने निधि से 50 लाख रुपए मुहैया कराए थे।जिसको लेकर बुधवार को युवराज सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र मौदहा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

आपको बता दें कि क्षेत्रीय विधायक युवराज सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नायक पुरवा को गोद लेकर क्षेत्रीय लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत से ना जूझना पड़ेगा तथा स्वास्थ्य केंद्रों में अच्छी व्यवस्थाएं भी मिल सकेंगी सदर विधायक ने कहा कि यहां के लोगों को अब ऑक्सीजन की किल्लत से जूझना न पड़ेगा इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकताओं में पेयजल और विकास के कार्यों के साथ अस्पतालों में आवश्यक उपकरण आदि के लिए हर समय तैयार हैं वही इस समय ऑक्सीजन की भारी कमी से कोरोना प्रभावित लोगों को बड़ी समस्याएं पैदा हुई और कईयों की इसके अभाव में मौत भी हो गई जिसको देखते हुए हमने भविष्य में आने वाली तीसरी लहर को लेकर क्षेत्रीय लोगों की सुविधा व सुरक्षा के लिए पहले से इंतजाम शुरू कर दिया है और क्षेत्रीय सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी ताकि किसी भी समय भविष्य में आने वाली तीसरी लहर से आसानी से निपटा जा सके।इस मौके पर उपजिलाधिकारी मौदहा राजेश चौरसिया, सी एच सी अधीक्षक डॉ अनिल सचान,डॉ कुंदन सिंह सोम त्रिपाठी, अजय शिवहरे ,मछँदर सिंह कहार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Click