रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था और मंहगाई तथा भ्रष्टाचार के विरोध में आज सपाईयों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तहसील परिसर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
हमीरपुर जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों मे आज समाज वादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश में लगातार बिगडती कानून व्यवस्था, बढ रही मंहगाई और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सभी जगह जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए और ज्ञापन सौंपा गया।हालांकि आज होने वाले प्रदर्शन को लेकर सरकार को भी पहले से जानकारी थी।जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है।और तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।तथा पुलिस और पीएसी सहित फायर ब्रिगेड की तैनाती कर दी गई थी।जिले की मौदहा तहसील में पूर्व मंत्री शिवचरन प्रजापति के नेतृत्व में लगभग एक सैकडा से अधिक सपाई मौजूद रहे तो वहीं जिला मुख्यालय में समाज वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल व संजय विश्वकर्मा लोहार के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस पार्टी कार्यालय से निकाला गया जिसके बाद तहसील पहुंच कर एसडीएम सदर संजय मीणा को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।जबकि मौदहा मे रहमानिया कालेज के पास पार्टी जिलाउपाध्यक्ष जावेद अहमद के कार्यालय से जुलूस निकाला गया जो तहसील में जाकर एसडीएम अतिरिक्त राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन देने के बाद समाप्त हुआ।