रिपोर्ट- अनूप सिंह
बछरावां ,रायबरेली _मायावती सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम सभा के अंदर सफाई कर्मियों की नियुक्ति इस आशय को लेकर की गई थी कि वहां साफ सफाई देखने को मिलेगी इतना ही नहीं मौजूदा केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चला रही परंतु सफाई कर्मचारियों की मनमानी अगर देखनी हो तो बछरावां विकासखंड मैं देखी जा सकती है विकासखंड के अंदर 53 ग्राम सभाएं हैं और छठ छठी राजस्व ग्राम है66 राजस्व ग्राम है इनकी सफाई के लिए लगभग 65 सफाई कर्मी की तैनाती है परंतु हालात यह है कि कुछ सफाई कर्मी को सरकारी कार्यालयों में अटैच है जो शेष बचे हैं उनमें आधे कर्मी अपने तैनाती स्थल पर कभी जाते ही नहीं है! ऐसा ही एक नजारा ग्रामसभा बहादुरपुर व गुजर पुर मैं देखने को मिला ग्रामीणों ने बताया यहां तैनात सुरेश कुमार नामक सफाई कर्मी बीते 20 दिनों से गांव में दिखाई ही नहीं पड़ा ग्रामीणों ने बताया उक्त सफाई कर्मी शायद महीने में एक दो तीन आता हो बाकी दिनों में गायब ही रहता है अगर कभी उससे फोन पर बात की जाती है तो वह बाहर होने का बहाना बना देता है ग्रामीणों ने यह भी बताया जब तक प्रधान का कार्यकाल था यदा-कदा वह ग्राम सभा में आ भी जाता था परंतु कार्यकाल समाप्त होने के एक महीना पहले से ही उसका रवैया मनमाना हो गया फिलहाल ग्रामीणों द्वारा डीपीआरओ को प्रार्थना पत्र देकर उक्त सफाई कर्मी पर कार्यवाही करने की मांग की गई है!