इनपुट – शम्शी रिजवी रिपोर्ट
परशदेपुर (रायबरेली) । नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड न 7 के सभासद आशू जायसवाल ने अपने वार्ड में साबुन बंटवाया।
गुरुवार को नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड नो 7 के युवा सभासद आशू जायसवाल ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने वार्ड के लगभग 250 परिवारों को साबुन का वितरण किया और कोरोना के खतरे से लड़ने के लिए लोगो को जागरूक किया।उन्होंने अपने वार्ड के लोगो से कहा कि बार बार साबुन से हाथ धोने से कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है इसके अलावा जबतक लॉक डाउन है सभी लोग अपने अपने घरों में रहें।जिससे कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके।सभासद के इस सामाजिक कार्य की लोगो ने प्रशंसा करी।