एंकर- कृषि सुधार कानून के खिलाफ किसान संगठनों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिला मुख्यालयों पर होने वाले प्रदर्शन को सपा कार्यकर्ता जिला कार्यालय सुपर मार्केट में एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए है। जिला कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने सुपर मार्केट के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर यातायात सामान्य रखने की कोशिश की है। रायबरेली में सपा कार्यालय पर पुलिस का पहरा लगा है। सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी और पुलिस बल तैनात है। सपा कार्यालय पर चल रहे धरने में पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय सहित पूर्व विधायक और फ्रंटल संघटनो के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल है। सपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन से रोकने के लिए शहर के बाहर बैरियर लागये गए है। सपा कार्यालय में धरने पर बैठे सपाइ सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे है और सरकार से नए किसान बिल को वापस करने की माँग कर रहे है। धरने पर बैठे सपा नेताओं के साथ धरने पर बैठे पूर्व मंत्री ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 18 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर कड़ाके की ठंड में सड़क पर पड़ा हुआ है और सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों की बातों को नही सुन रही है। आज देश मे किसान, मजदूर और नौजवान तीनो पीड़ित है। किसानों को उसके उत्पादन का मूल्य नही मिल पा रहा है। सरकार चाहे जितने दावे करे लेकिन किसानों का धान 9 या 10 रुपये किलो में खरीदा जा रहा है बिचौलिये हावी है। गेहूं का रेट सरकार द्वारा 1900 रुपये है लेकिन गाँवो मे किसानों का गेहूँ बिचौलियो 1300 रुपये में खरीद रहा है। सरकार को अपनी जिद छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए। आज अखिलेश यादव के निर्देश पर धरना दिया जा रहा है और अगर बात नही मानी गई तो आंदोलन आगे भी चलता रहेगा।
बाइट–मनोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रवक्ता सपा
रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह