समाजवादी व्यापार सभा ने आयोजित जन पंचायत कार्यक्रम में सरकार को जमकर कोसा

30

महोबा , समाजवादी व्यापार सभा के द्वारा न्यू इंडिया मार्केट मिल्कीपुरा में जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव के सानिध्य में व समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में पीडीए व्यापारी जन पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष सन्तोष साहू ने कहा कि पीडीए एक सच्चा लोकतांत्रिक जनबन्धन है जिसमें हमारे साथ जनता सीधे जुड़ रही है पीडीए एक ऐसा जन आंदोलन है जिसमें पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक मुस्लिम, सिख, बौद्ध ,ईसाई ,जैन व अन्य सभी शामिल है। सच्चे लोकतंत्र की तरह इसकी दिशा नीचे से ऊपर की ओर है ये प्रभुत्वादी ताकतों द्वारा सबसे पीछे धकेल दिए गए समाज के उन वर्गों को आगे लाने का प्रयास है जो सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक पैमानों पर सदियों से वंचित और शोषित रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। समाज में नफरत फैल रही है। अल्पसंख्यकों का हर स्तर पर उत्पीड़न हो रहा है। किसान नौजवान ,महिलाएं, व्यापारी, अधिवक्ता ,शिक्षक सभी त्रष्त हैं। शोषित पीड़ित, वंचित समाज के सभी लोगों को समाज में सम्मान और राजनीति में भागीदारी देने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी समाजवाद , लोकतंत्र और पन्थनिरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखती है। समाजवादी सरकार की अपनी उपलब्धियां हैं। समाजवादी पार्टी और पीडीए मिलकर जनविरोधी, शोषणकारी और सांप्रदायिक तत्वों को सत्ता से हटाने में आपके सहयोग और समर्थन का भरोसा चाहती है। व्यापारी जन पंचायत में व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार से व्यापारी आहत है जिस तरह उत्तर प्रदेश में व्यापारियों से लूट हत्या, डकैती जैसे जघन्य अपराध हो रहे है जिससे व्यापारियों के अंदर सरकार के प्रति जनआक्रोश व्याप्त है इसका खामियाजा आम चुनाव में वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ेगा। पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष कुम्भकर्ण यादव ,जिलाउपाध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष तहीरुद्दीन सिद्दीकी ,जिला सचिव जलील पठान ,यस चौरसिया सोनू सभाषद ,राजेन्द्र शक्ति सभाषद प्रतिनिधि ,अर्पित यादव विधानसभा अध्यक्ष ,अवधेश रैकवार विधानसभा उपाध्यक्ष ,चैयरमेन प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा ,रामराजा तिवारी ,सलाम भाई ,भागवत विश्वकर्मा ,रमेश अग्रवाल ,इरफान सिद्दीकी ,आमिर कुरैशी ,बाबूलाल कुशवाहा ,राजू गुप्ता ,आशीष विश्वकर्मा प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा ,विजय राज नगर अध्यक्ष व्यापार सभा आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click