गरीब-अमीर का अंतर खत्म करने में मदद करनी होगी : एमएलसी रामचंद्र प्रधान

38

चित्रकूट में नंदवंशी सविता महासभा समाज का सम्मेलन सम्पन्न


चित्रकूट। समाज में एकजुटता लाने सभी को एक साथ लेकर चलने व राजनीतिक क्षेत्र में बराबर की हिस्सेदारी के लिए शनिवार को सविता समाज धर्मशाला चित्रकूट में नंदवंशी सविता महासभा उत्तर प्रदेश के बैनर तले समाज का सम्मेलन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन से नंदवंशी सविता समाज के एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने कहा कि सभी लोगों को एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए विचार करना होगा तभी हम आगे बढ़ सकेंगे। हमें समाज के गरीब और अमीर का अंतर खत्म कर सभी की मदद करनी चाहिए तभी हम लोग आगे बढ़ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की धरती से हम सब वचन ले कि समाज के हर गरीब परिवार को हर संभव मदद या अन्याय दिलाएंगे और जो मेरे संज्ञान में आएगा उसकी हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा।

उन्होंने राजापुर क्षेत्र के अग्नि पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी सदर मैनपुरी गौरव नंद ने कहा कि हमें हर गरीब तब के के आदमी के साथ जुड़ना है और उनके उत्थान के लिए प्रयास करना है।

हमारे नेता कर्पूरी ठाकुर ने समाज के हर वर्ग की चिंता की थी उसी दिशा में हम सबको मिलकर सविता समाज के लिए प्रयास करना है।

प्रदेश अध्यक्ष शिव भजन सिंह ने कहा कि देश में समाज के लोगों की संख्या काफी है लेकिन ज्यादातर परिवार गरीबी का दंश झेल रहे हैं भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में यह आयोजन निश्चित ही समाज के लिए एक मिसाल बनेगा।

समाज के हर शोषित वंचित परिवार को हम सब की ओर से प्रयास कर न्याय दिलाने व उनके विकास के लिए आगे आना होगा तभी हम आगे बढ़ सकेंगे और हर क्षेत्र में हमारे बच्चे नई ऊंचाइयों को छुए।

इस दौरान सम्मेलन में बीडी बंसल मंडल अध्यक्ष, राजाराम सविता, देवी प्रसाद सविता, सोमदत्त सेन, सज्जन बाबू , डॉ दिनेश सविता जिलाध्यक्ष, राजेंद्र बाबू कानपुर, प्रवीण सेन, परमात्मा, रोशन लाल प्रदेश अध्यक्ष व अजय कुमार ने संगठन को एक होने की और शिक्षित होने के लिए संदेश दिया। इस दौरान समाज के मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के लोग मौजूद रहे।

  • पुष्पराज कश्यप
Click