समाधान दिवस डीएम व कप्तान की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ

14

महराजगंज रायबरेली , तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम व कप्तान की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान फ़रियादियो की संख्या अधिक रही।
शनिवार को आयोजित दिवस में डीएम हर्षिता माथुर व कप्तान आलोक प्रियदर्शी करीब दो घंटे देर से पहुंचे। मौके पर कुर्सियों पर गंदी तौलिया पड़ी होने व सभागार की हालत खराब होने सहित पुताई आदि ना होने पर नाराज दिखी। इस दौरान शांती नगर सभासद ऊषा त्रिपाठी द्वारा कस्बे की गाटा संख्या 407 पर वार्ड के लोगो द्वारा 50 वर्षों से शमशान स्थल के रूप में उपयोग किए जाने के बावजूद अनावश्यक लोगो द्वारा 5-6 वर्षों से किए जमीन पर अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग सहित बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत कोरोना काल में पिता के निधन पर दो बच्चों आँचल व अक्षत का पैसा शासन से ना मिलने की शिक़ायत की। जमुरावा निवासी चंद्रप्रकाश द्वारा प्राथमिक विद्यालय जमुरावा में अध्ययनरत बच्चियों से अनुदेशक द्वारा की गयी अश्लीलता पर कार्यवाई सहित प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम हो निलंबित किए जाने की मांग की। जिस पर डीएम नें कार्यवाही का आश्वासन दिया। डोमापुर निवासी कमलेश पुत्र रामप्रसाद नें तीन साल से प्रधानमंत्री आवास की किश्त 70 हजार ना आने की शिक़ायत की। अधिवक्ता रणविजय सिंह नें महराजगंज इन्हौना वाया मऊ की पैचिग पूरी ना कराने एवं जगह जगह सड़क पर मलबा गिराए जाने से हो रही दुर्घटना से डीएम को अवगत कराया जिस पर डीएम नें गंभीर रुख दिखाते हुए तत्काल मलबा किनारे करा पैचिग कराने के निर्देश पीडब्लूडी को दिए। कुशमहुरा गांव निवासी रामसजीवन नें शारदा सहाय के माईनर की आधी अधूरी साफ सफाई होने एवं टेल तक पानी ना पहुंचने की बात कहीं। मऊ निवासी भोलू सिंह द्वारा दो माह से पानी टंकी खराब होने की शिक़ायत की। इस दौरान सीएमओ डीके सिंह,जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, बीएसए शिवेंद्र सिंह,एसडीएम राजित राम वर्मा, सीओ इन्द्रपाल सिंह, कोतवाल बालेन्दु गौतम, ईओ अर्पणा मिश्रा सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click