सरकार की बेहद महत्वपूर्ण योजना गांव में अमृत सरोवर निर्माण कराना

8

‍मौदहा। हमीरपुर।
मौदहा विकास खंड क्षेत्र के परेहटा गांव पंचायत में सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति  तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लाला राम निषाद ने महिला गांव प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में भूमि पूजन करने के साथ ही तालाब में फावड़ा चलाकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की यह बेहद महत्वपूर्ण योजना है जो गांव में शुद्ध पानी और शुद्ध पर्यावरण बनाए रखने के साथ ही ग्रामीणों को एक अच्छे माहौल में जीने का तरीका भी सिखाएगी।
विकासखंड के वीडियो भैरव प्रसाद ने बताया कि यहां के कुल गांव पंचायतों में से 13 स्थानों पर 1 एकड़ से अधिक वाले तालाबों को अमृत सरोवर घोषित किया गया है इसी तरह क्षेत्र पंचायत से तीन तालाब इस योजना के लिए चयनित किए गए परेहटा गांव पंचायत में आज गांव से कुछ दूर बजरंग आश्रम के निकट बजरंग तालाब को अमृत सरोवर घोषित कर यहां भूमि पूजन के साथ विधायक, ब्लाक प्रमुख गांव प्रधान प्रतिनिधि सहित सचिव कथा भाजपा नेता जो मौके पर मौजूद थे इनमें अरविंद शुक्ला मंडल महामंत्री पवन शुक्ला किसान नेता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे विधायक ने कहा कि गांव में ऐसे तालाब निर्मित कराए जाने हैं जहां की देखरेख स्वयं ग्रामीण करेंगे और तालाब में पानी का आवक व निकासी के सही मार्ग व इनका सुंदरीकरण कर यहां छोटे-छोटे कार्यक्रम ग्रामीणों के करने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध कराने का भी मकसद है सुबह-सुबह टहलना के लिए जहां शहरों में बड़े पार्क होते हैं वह हमारे गांव में ऐसे तालाब नहाएंगे भी और जहां सुबह शाम तहलका अपना स्वार्थ वर्धन बनाकर एक अच्छा माहौल वातावरण भी बनाने में सहयोग करेगी उन्होंने उम्मीद जताई कि इसमें सरकारी सहयोग और धन वह तो होगा ही साथ ही हमारा भी अपना जिससे हमें लगे कि हमारा अपना तालाब अमृत तालाब है।

Click