सरदार पटेल की जयंती मनाई गई

12

बाँदा। आज जिला कांग्रेस कार्यालय में आज देश की भूतपूर्व प्रधानमन्त्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के शहादत दिवस पर तथा लौहपुरुष सर बल्लभभाई पटेल भूतपूर्व गृहमन्त्री की जयन्ती एवं आचार्य नरेन्द्रदेव की जयन्ती के अवसर पर तीनो महान विभूतियों को याद किया गए।

जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने तीन महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कांग्रेस जनों का आहवान किया कि हमें इन तीनों से प्रेरणा लेना है।

इन्दिरा गांधी ने राष्ट हित में बहुत निर्णय लिया जो आज भी काम कर कर रहे हैं। वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल ने रातोंरात 500 से ज्याए देशी रियासतों को भारत में मिलकर सशक्त राष्ट्र का निर्माण किए इन्हें भी लौहपुरुष के रूप मे भी दुनिया जानती है।

आचार्य नरेन्द्रदेव की बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय, लखनऊ विश्व विद्यालय के वाईसचांसलर रहे। तथा स्वतन्त्रता की लड़ाई में इनके योगदान नहीं भुलाया जा सकता है।

कार्यक्रम में धीरुपाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष बी लाल सत्यप्रकाश द्विवेदी, डा० के० पी० सेन, राजबहादुर गुप्ता, शिवबली सिंह अशोक वर्धन कर्ण, शोएब रिजवी, गेदा लाल यादव राकेश सिंह राजेश गुप्त पप्पू युवक कांग्रेस नेता आदित्य सिंह, कृष्णकुमार, अली बक्स धीरेंद्र पटेल, सोनू मिश्रा , पिंटू श्रीवास्तव सुखदेवगांधी, नरेन्द्र अग्रवाल, सब्बीर सौदागर,आदि उपस्थित रहे।

  • सुधीर त्रिवेदी
Click