रिपोर्ट- संदीप कुमार
सरेनी (रायबरेली)!सोमवार को सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिर्फ स्थित सरस्वती बाल मंदिर बेनीमाधवगंज में ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया व इस आयोजन में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह के तहत पुरुष्कृत कर उनका हौसला अफ़ज़ाई किया गया!उल्लेखनीय है कि बीती 7 फरवरी 2021 को सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत बेनीमाधवगंज स्थित सरस्वती बाल मंदिर में स्पेसिफिक वेलफेयर सोसाइटी लालगंज के तत्वावधान में
एक परीक्षा आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के कई विद्यालयों के 486 बच्चों ने प्रतिभागी लिया!जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया व सभी को एक ही प्रश्नोत्तरी दी गई!वहीं परीक्षा में सामूहिक रूप से प्रथम स्थान पाने वाले कक्षा नौवीं के छात्र आदर्श शर्मा को कंप्यूटर,द्वितीय स्थान पाने वाली कक्षा 8 की छात्रा अनामिका यादव को रेंजर साइकिल व तृतीय स्थान पाने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा आयुषी को बैग,टिफिन,थरमस,कॉपी-पेन देकर पुरस्कृत किया गया!वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस विधायक सरेनी अशोक सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास दिक्षित (वैज्ञानिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) मौजूद रहे!आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि शिक्षा ही समाज की जननी है,बिना शिक्षा के समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है!साथ ही श्री सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं व इस दौरान श्री सिंह ने सरस्वती बाल मंदिर बेनीमाधवगंज के प्रबंधक सुरेश शर्मा समेत विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हैं!वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सरेनी व जिला सचिव राजेंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है और जिस तरह आज छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर इनका उत्साह वर्धन किया गया है वह वास्तव में आने वाले समय में छात्र छात्राओं को सफलता की ओर अग्रसर करने में महती भूमिका निभाएगा!इस अवसर पर समाजसेवी अजय प्रताप सिंह उर्फ रोहित धनपालपुर, प्राचार्य डॉ एस.पी.पांडेय शिव भूषण शर्मा महाविद्यालय रासीगांव,प्रधानाचार्य टी.एन.सिंह,प्रधानाचार्य कामता प्रसाद,शिक्षक बृजेश शर्मा,कमल दीक्षित, हसमत अली,नीरज,श्याम बाबू,अभिषेक,सुमित,विजय शंकर पांडेय,रज्जन लाल पटेल,शिक्षिका रेनू,श्वेता सिंह,नेहा सिंह आदि मौजूद रहीं!