डलमऊ, रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत रविवार को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 252/23 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अख्तर हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को थाना क्षेत्र के बक्शी मैमोरियल पब्लिक स्कूल फतेहपुर रोड के पास से 35000/ रुपया नगद, 04 अदद चूड़ी पीली धातु, 02 अदद लाकेट डवल कुंडा पीली धातु, 01 जोडा झुमका पीली धातु, 02 जोडी पायल सफेद धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु व एक अदद मोटर साईकिल बजाज पल्सर 125 DTS (UP71AY5943) तथा एक अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ नियमानुसार गिरफ्तार डलमऊ पुलिस ने जेल भेज दिया।
बताते चलें कि दिनांक 27.08.2023 को थाना डलमऊ क्षेत्र से एक सर्राफा व्यवसायी से गडेरियन मोड के पास कनहा बाजार से पहले अन्डर बाईपास के सामने कटटे की बट से घायल कर 20000/ रूपया नगद व सोने चांदी के आभूषण आदि लूट की घटना हुई थी।
जिसको लेकर डलमऊ पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक अख्तर हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया।
जिससे गहनतापूर्वक पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 27.082023 को अपने साथी पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी इजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर के साथ मिलकर थाना डलमऊ क्षेत्र के पूरे गडरियन मोड़ के पास कनहा बाजार से कुछ पहले एक व्यक्ति को कटटे की बट से घायल कर 20000/ रूपया नगद व सोने चांदी के आभूषण लूट लिये थे। जो सामान व पैसा उससे बरामद हुआ है वह उसी लूट से संबंधित है।
- विमल मौर्य