भेलसर, अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आशीर्वाद सर्विस स्टेशन के संचालक व समाज सेवी विनोद सिंह के सौजन्य से क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में आशीर्वाद सर्विस स्टेशन भेलसर में दो पहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण कर नई पहल की शुरुआत किया।
हेलमेट वितरण के बाद सीओ रूदौली ने कहा कि बिना हेलमेट के बहुत सारे दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं जिनमे कई लोगों की जान जा चुकी हैं।डीआईजी/एसएसपी मुनिराज जी द्वारा शनिवार को आशीर्वाद सर्विस स्टेशन पर संचालक विनोद सिंह की मौजूदगी में नो हेलमेट नो पेट्रोल का अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया था और सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगभग 25 दो पहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया।
हेलमेट वितरण के पश्चात वाहन चालकों ने शपथ लेते हुए कहा कि सभी लोग बिना हेलमेट वाहन नही चलेंगे।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रूदौली देवेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक दृवेश त्रिवेदी,उपनिरीक्षक विनय यादव,कांस्टेबल रामकिशुन,मो0 ताहिर खान,अनुज कुमार यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।
- मनोज कुमार तिवारी