सर मुड़ाते हुए विरोध प्रदर्शन कर ईओ को हटाने की मांग की

7

महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत के सभासदों द्वारा नगर में कराये जा रहे कार्याें व जन समस्याओं की सूचना मांगे जाने से अधिशाषी अधिकारी द्वारा आग बबूला होकर सभासदों को कार्यालय से भागाए जाने के मामले में सभासदों ने दूसरे दिन जनता के साथ मोर्चा खोल कार्यालय के सामने ही जमीन पर बैठकर सर मुड़ाते हुए विरोध प्रदर्शन कर ईओ को हटाए जाने की मांग की।

बताते चलें कि मंगलवार को ईओ द्वारा सभासदों को अपने कार्यालय में बेइज्जत करने एवं भगा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा। मंगलवार को धरने पर बैठे सभासदों को चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू नें तो मना लिया किन्तु बुधवार को सैकड़ों की संख्या में नगर की जनता के साथ नारेबाजी कर नगर पंचायत पहुंचे सभासदों ने सिर मुंडा अपना धरना जारी रखा।

इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही। प्रर्दशन कर रहे सभासदों को समझाने गए नायब तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी को वापस करते हुए उच्चाधिकारियों के आने व ईओ अपर्णा मिश्रा द्वारा सभासदों के अपमान पर हटाए जाने की मांग पर अडे रह अनिश्चिकालीन धरना करने की बात सभासदों नें कहीं।

इस दौरान सभासद नूरूल हसन, धनन्जय वर्मा, कमलेश कुमार, ऊषा त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, मुस्ताक, रामकुमार यादव, अलीम,जमुना प्रसाद सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

मंगलवार को ईओ अपर्णा मिश्रा द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में निर्वाचित सभासदों को ही आने की अनुमति दी गई। बावजूद इसके प्रदर्शन कर रहे सभासदों के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू की जगह उनके पति व प्रतिनिधि प्रभात साहू सभासदों की मान मनौव्वल में जुटे रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click