अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट
प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद जी दिल्ली में लगातार केंद्रीय मंत्रियों व पार्टी व संगठन के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और जनपद के विकास में सहायक प्रमुख विषयों पर शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर अपने तथ्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं। गौरतलब है कि, वैश्विक स्तर पर कोविड़-19 का संक्रमण आज एक जटिल समस्या बनकर अपने पांव पसार चुका है परन्तु चरैवेति चरैवेति के ध्येय को आत्मसात कर प्रतापगढ़ लोकसभा के सांसद अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता ने बताया कि, जिले के विकास में मुख्य भूमिका निभाने वाली बहुप्रतीक्षित बाई-पास सड़क योजना, माल गोदाम मार्ग पर बनने वाले ओवरब्रिज, स्थानीय रोजगार में वृद्धि हेतु एग्रोफ़ूड इंडस्ट्री, निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज सहित लोकसभा के विकास में युवाओं की शिक्षा,कृषि व व्यवसाय में अग्रणी भूमिका को केंद्रित करते हुए अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला व केंद्रीय भूतल जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की और क्षेत्र की वास्तविकता और उसमें हो रहे विकास पर परिचर्चा की।