सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दिखाए मनमोहक दृश्य

57

फुरसतगंज, अमेठी। राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय में नये शिक्षा सत्र की सुरूआत पर छात्र छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के ओपेन थिएटर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। जिसमें जागृति पांडा अनामिका, पल्लवी, नताशा, नेहा, आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति देकर चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अभिषेक, मनीष, वेंकट साईं, अक्षिता ने शेरों शायरी के साथ समा बांध दिया।

वहीं विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख डॉ गणेश कृष्ण चौकियाल जी ने सभी छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के नृत्य तथा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

वहीं इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एयरपोर्ट आपरेशंस पीजीडीएओ बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएमएस और बीएफएफसी के छात्र तथा डॉ संभव सिंह , राजीव जोशी, वेंकट रेड्डी शीतला प्रसाद, अभिलाष, प्रज्वल,सुनीश अखिलेश आदि अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

  • शैलेश नीलू
Click