राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा) । भीषण गर्मी , लू – लपट के इस मौसम में सैकडों किमीं. दूर से साईकिलों से आ रहे मजदूरों को स्थानीय प्रशासन बसों से उनके गांव पहुंचा रहा है। यह छोटी सी मदद कामगारों को राहत की छोटी खुराक साबित हो रही है।
मुम्बई , दिल्ली आदि महानगरों से साइकिल व पैदल चलकर आए 31 मजदूरों को कुलपहाड़ में रोककर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। दिल्ली से साइकिल से चलकर आए अनिल कुमार ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है और अपनी पत्नी व बच्ची को साइकिल पर बिठाकर ला रहा है।
इसी तरह मुम्बई से बांदा का साइकिल से सफर तय कर करीब पन्द्रह लोग बांदा जा रहे थे। जिन्हें उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मोहम्मद अवेश के द्वारा रोककर खाना खिलाया गया और स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें डिपो की बस से उनके गृह जनपद रवाना कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन की यह पहल बडी कारगर साबित हो रही है।