रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
तहसील परिसर मे नारेबाजी कर जताया आक्रोश, डीएम व एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा
फोटो-01, 02 समाधान दिवस मे डीएम डा. नितिन को ज्ञापन सौंपते लालगंज के अधिवक्ता।
लालगंज, प्रतापगढ़। संपूर्ण समाधान दिवस मे साथी अधिवक्ता के घर हुई डकैती का अब तक खुलासा न हो पाने समेत कई मुददो पर वकीलों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया। इसके पहले अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश तथा रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व मे दिये गये ज्ञापन मे रूरल बार के जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा के घर हुई डकैती का अब तक खुलासा न होने पर वकीलों ने नाराजगी जताई। इस पर एसपी शिवहरि मीणा ने वकीलों को जल्द घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया। वहीं ज्ञापन मे तहसील परिसर मे वादकारी शेडो मे गंदगी व शौचालयो के चोक होने की डीएम से वकीलों ने शिकायत की। अधिवक्ताओं ने डग्गामारी के चलते नगर चौक पर जाम की समस्या को लेकर भी पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई। वहीं मतदाता सूची मे अनियमितता तथा निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली को लेकर भी अधिवक्ताओं ने डीएम का ध्यान दिलाया। डीएम डा. नितिन बंसल ने वकीलों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इधर समाधान दिवस मे नगर के सरस्वती विद्या मंदिर मार्ग के सामने एचटी लाइन के टूटकर गिरने को लेकर भी शिकायत की गई। इस पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता से कार्यवाही आख्या तलब की। इस मौके पर उपाध्यक्ष विनय शुक्ल, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, टीपी यादव, राममोहन सिंह, विकास मिश्र, संतोष पाण्डेय, घनश्याम मिश्र, दिनेश सिंह, मनीष क्रांतिकारी, संदीप सिंह, राजेश सरोज, हरिशंकर द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, संजय सिंह, शहजाद अंसारी, शैलेन्द्र सिंह, विपिन शुक्ल, राजेश तिवारी, कौशलकिशोर शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।