बाँदा– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी के बगल में बने पशु अस्पताल को दूसरी भूमि पर स्थानांतरित करते हुए, इस पूरी भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु चेयरमैन मुन्नी देवी ने जिलाधिकारी बांदा को पत्र लिखा है। जिससे अब कस्बे सहित क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होते दिख रही है।
तिंदवारी कस्बा सहित पूरे क्षेत्र को मानक के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु यहां दो दशक पूर्व स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण विभाग द्वारा चाही गई भूमि के अभाव में असंभव बना हुआ था। ऐसी स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में बने पशु अस्पताल को अन्यत्र स्थापित कर इस पूरी भूमि में, इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी, जिला चिकित्सा अधिकारी बांदा तथा तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश राजपूत के बीच चली वार्ताओं और पत्राचार ने रंग दिखाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्राचार के माध्यम से की गई मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी द्वारा पशु अस्पताल हेतु गाटा संख्या 1061 आवंटित कर पशु चिकित्सा विभाग को परिवर्तित कराने हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। सोमवार को इसके प्रति चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी तथा शासकीय सभासद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश राजपूत को सौंपी। चेयरमैन मुन्नी देवी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में लिखा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी की इमारत काफी पुरानी होने के कारण जन सामान्य को संसाधनों की कमी के दृष्टिगत पर्याप्त सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। इस स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी को जनहित में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जाना अति आवश्यक है। इसके परिवर्तित होने पर पास स्थित पशु चिकित्सा विभाग की भूमि को सम्मिलित कर दिए जाने से पर्याप्त व उपयुक्त है। इसके लिए नगर पंचायत तिंदवारी द्वारा भू गाटा संख्या 1061 के रिक्त भाग का आवंटन करने का प्रस्ताव किया है। जिसे जिलाधिकारी से पशु चिकित्सा विभाग को परिवर्तित करने की मांग की गई है। यह भी संयोग रहा की सोमवार को ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने हेतु प्रदेश से भेजी गई थी ने तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि का निरीक्षण भी किया। रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु चेयरमैन ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
Click