घूसखोरी बन्द करो, न्याय दो, बच्चो का अधिकार दो
भारी संख्या में ग्रामीण हाथों तख्ती बैनर पोस्टर लेकर नारे लगाते सी एच सी पहुंचें
सीएचसी अधीक्षक कालाकांकर के खिलाफ की नारेबाजी
जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही
मातृत्व वन्दना योजना का लाभ देने के नाम पर वसूली
अन्य योजनाओं के लाभ से रखा जा रहा वंचित
भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकांकर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अच्युत नारायण प्रसाद करें कठोर कार्यवाही, तभी इन जगलरों में होगा सुधार
ज़िले में दस से अधिक सालों से जमे हैं, घूसखोर
इसके पूर्व यहां के बीसीपीएम का पैसा लेते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, कार्यवाही के नाम पर सिर्फ इधर से उधर किया गया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में घूसखोरी बंद करो मेरे बच्चों का पैसा दो पहले बच्चे का पैसा दो
महिलाओं के साथ एक युवक पुतला लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काला काकर पहुंच बाद में पुतले में आग लगाकर जला दिया।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकांकर के अधीक्षक के विरुद्ध महिलाओं ने जमकर लगाए नारे और फूंका पुतला
Click