सामूहिक संगठन बजरंग सेवादल ने वृक्षारोपण कर लोगों को किया प्रकृति के प्रति जागरूक

158
बजरंग दल संगठन ने वृक्षारोपण कर लोगों को किया प्रकृति के प्रति जागरूक।

रायबरेली। जहां एक ओर वनस्पति और प्रकृति के साथ समाज के लोग द्वारा पेड़ कटान अवैध कटान कराया जा रहा है, वही बात करी जाए रायबरेली जिले की वहां पर एक ऐसा संगठन भी है जो लगातार वनस्पति और प्रकृति के लिए अपनी ओर से सेवा भाव दे रहा।

हम बात कर रहे रायबरेली जिले की बजरंग सेवादल संग़ठन के जो पदाधिकारी हैं उनके द्वारा लगातार वनस्पति और प्रकृति को बचाने की पूरी कोशिश करी जा रही है जिसको लेकर आज शहीद स्मारक स्थिति स्थान पर संघठन के पदाधिकारियों द्वारा वनस्पति के रूप में पीपल व अन्य पेड़ो का रोपण किया गया।

जिसमें सबसे ज्यादा बड़ी बात तो तब निकल कर आई जिनके द्वारा देश की सेवा करी गई थी उनके संगठन द्वारा भी अपनी सेवा इस रूप में दी इसके बाद संगठन में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया वही बात करी जाए अन्य संगठनों की तो फोटो खिंचवा कर वह लोग अपडेट कर देते हैं ।

बजरंग दल संगठन ने वृक्षारोपण किया।
बजरंग दल संगठन ने वृक्षारोपण कर लोगों को किया प्रकृति के प्रति जागरूक।

लेकिन उसके बाद संघठन के लोगों द्वारा रोपण किया गया था उसकी कोई भी सुध लेने नहीं आता है वही बात करी जाए बजरंग सेवादल की तो जो लगातार प्रकृति के लिए जिस प्रकार से यह संगठन सेवा कर रहा है उसी तरह अन्य लोगों को भी हर वर्ष एक पेड़ लगाने की संगठन ने अपील करी है।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान थल सेना से रिटायर्ड जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, जिला प्रभारी राम सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

  • अनुज मौर्य 
Click