सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगा रहे 3 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

11

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ एवं सट्टा की रोकथाम व ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक व हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में अवधेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी द्वारा उ0नि0 रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित हुई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल ग्राम बहादुरपुर कला के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश-पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 3 अभियुक्त चन्द्रप्रकाश पुत्र अमर सिंह उम्र करीब 45 वर्ष, अवध विहारी रावत पुत्र सीताराम उम्र करीब 52 वर्ष, रामजी पटेल पुत्र दुर्गा प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष समस्त निवासी ग्राम बहादुरपुर कला थाना पनवाड़ी को हिरासत में लिया। इस दौरान मौके से भागने वाले अभियुक्तों में ओमप्रकाश पुत्र नन्दराम अहिरवार उम्र 20 वर्ष, हरिश्चन्द्र पटेल पुत्र हर प्रसाद उम्र 40 वर्ष ,कुम्भी पुत्र मुन्ना लाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बहादुरपुर कला शामिल है। पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिये गए 3 अभियुक्तों से कुल 3520 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर धारा 13 जी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click