सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगा रहे 8 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

19

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम व क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गौड़ के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चरखारी गणेश कुमार द्वारा गठित के उ0नि0 विनोद कुमार सिंह द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हारजीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे 8 अभियुक्तों को ग्राम भटेवरा कला पुराना आंगनबाड़ी के पास से मय मालफड़ 4,800 रूपयें 52 ताश पत्ते व जामातलाशी 1105 रुपये के साथ गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम गयाप्रसाद पुत्र भरोसा उम्र 58 वर्ष, मनमोहन पुत्र सन्तराम उम्र 35 वर्ष, नर्सिंग पुत्र ब्रजकिशोर उम्र 40 वर्ष, धर्मेन्द्र पुत्र सुखलाल उम्र 29 वर्ष, महेन्द्र कुमार पुत्र देशराज उम्र 35 वर्ष, रामऔतार पुत्र जगन्नाथ उम्र 50 वर्ष, भारत पुत्र घासीराम उम्र 38 वर्ष, हरिश्चन्द्र पुत्र रामप्रकाश उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम भटेवरा कला थाना चरखारी बताये है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click