साली की शादी में शामिल होने आए युवक पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला मौत

7

ऊंचाहार रायबरेली/कोतवाली क्षेत्र के पूरे उपरहतन मजरे डिलौली गांव में साली की शादी में शामिल होने युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है
उक्त गांव निवासी रामखेलावन मौर्य के यहां उनकी बेटी की शादी थी शादी में जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के गोठिया तिवारीपुर गांव निवासी उनके दामाद शैलेंद्र कुमार मौर्य अपने भाई संदीप कुमार के साथ आए हुए थे आरोप है कि रात्रि करीब साढ़े नौ बजे किसी बात को लेकर गांव के ही रहने वाले प्रशांत तिवारी व शैलेंद्र कुमार मौर्य के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई इसी दौरान प्रशांत तिवारी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर शैलेंद्र कुमार पर बांस व बल्लियों से जानलेवा हमला कर दिया बीच बचाव करने आए शैलेंद्र के भाई संदीप पर भी हमला कर दिया जब हमले की जानकारी लोगों को हुई तो जब तक लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले दबंग मौके से भाग निकले इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए खून से लथपथ दोनों भाइयों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था हमले में गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र कुमार मौर्य की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो वही दूसरा भाई संदीप जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में गांव के ही प्रशांत तिवारी पुत्र हरकेश तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Click