सावधान! इस बड़ी लापरवाही से यहां भी फैल सकता है कोरोना वायरस

536

न्यूजडेस्क – पूरे विश्व मे कोरोना एक महामारी बनकर जमकर तबाही मचा रहा है, चीन, इटली से लेकर दर्जनों देशों में इस भयानक महामारी ने दस्तक दे दी है, भारत मे भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं, अब तक 73 मरीजो में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले पहचान में आ चुके हैं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सटे रायबरेली जनपद में भी एक मरीज में कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है, मगर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते मरीज को गम्भीरता से न लेकर उसको घर भी भेज दिया गया है।

इंजीनियर में दिखे संदिग्ध लक्षण

पुणे में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आज जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा विभाग में सीने में दर्द व सर्दी जुकाम की शिकायत की थी , जिसके बाद चिकित्सक ने इलाज शूरू कर दिया, प्राथमिक स्तर पर मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री आदि की पड़ताल करने के बाद चिकित्सक को लक्षण संदिग्ध दिखे तो उन्होंने मरीज को सावधानी बरतने व सुबह सम्पूर्ण परीक्षण के लिए कहा है।

बड़ी लापरवाही बन सकती है जानलेवा

जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा में तैनात डाक्टर नवीन शर्मा ने कहा कि मरीज को फिलहाल कोई परेशानी नहीं है, मगर मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री व प्राथमिक लक्षण ज्यादा संदिग्ध थे इसलिए सुबह सम्पूर्ण परीक्षण हेतु बुलाया गया है, फिलहाल कोविड वायरस का अब तक कोई मामला पॉजिटिव नही मिला है मगर मरीज में इस तरह के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद मरीज को घर भेजना उसको अपनी निगरानी में न रखना स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही को दावत देना है, अब देखना है कि इस लापरवाही का खामियाजा किस रूप में भुगतना पड़ सकता है।

Click