गोसाईगंज, अयोध्या। सावधान, युवाओं को बडे-बड़े सुनहरे सपनों का सब्जबाग दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह जीएनएम, एएनएम पारा मेडिकल, आदि कोर्स कराने का झांसा देकर युवाओं को अपना शिकार बना रहा है।
आज एक मामला सामने आया है कि अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बाला पैकौली रोड चंद्रदीप एक अस्थाई गेस्ट हाउस में पी डी मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ट्रस्ट जीएनएम व एएनएम नर्सिंग कोर्स में लगभग 30 लड़कियों ने इंटर पास के बाद अपना दाखिला कराया था। तीनों लड़कियां ठगी की शिकार हो गई।
त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां भ्रष्टाचार एवं फरार गिरी पर उनका चाबुक चल रहा है वही पुलिस प्रशासन के चौकसी के बाद भी ऐसे शिक्षा माफिया अयोध्या मुख्यालयों 40 किलोमीटर दूर गोसाईगंज थाना क्षेत्र को अपना नया ठिकाना बनाया है। अब ऐसे शिक्षा माफिया गोसाईगंज नगर से लगभग 2 किलोमीटर दूर बाला पैकौली रोड चंद्रदीप पर अपना नया अड्डा बना कर बेधड़क ठगी के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे माफियाओं के झांसे में आकर 30 लड़कियों के सपने तो चकनाचूर हो गये।
वही किसी लड़की ने 40 हजार किसी ने ₹45 हजार एएनएम जीएनएम डिप्लोमा के लिए दिया था। पीड़ित लड़कियों ने बताया कि अभी हम लोगो को न कोई आई कार्ड मिला और ना ही रजिस्ट्रेशन हुआ है। हमारे मां-बाप लोन पर पैसा लेकर एवं अपना गहना गिरवी रखकर पैसा दिया था आज हम लोग अपना जमा पूंजी भी गंवा कर हाथ मल रहे है।
गोसाईगंज थाना में इन लड़कियों पीडी पैरामेडिकल ने संस्था के नाम पर एक एफ आई आर दर्ज कराया है जिसमें लड़कियों ने अपना पूरा बयान दर्ज कराया है कि श्रीमान थाना प्रभारी महोदय हम सब अवगत कराना है कि हम लोग पी डी मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ट्रस्ट बाला पैकौली रोड चरणदीप गोसाईगंज अयोध्या में नर्सिंग कोर्स के लिए दाखिला करवाया था 20 जून 2022 को दाखिले की फीस जमा कर दिया गया था। परंतु अभी तक ना तो हम लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर मिला और ना ही आईडी कार्ड तथा जिन लड़कियों को नर्स के तौर पर नौकरी परीक्षण देने की बात करके रखा गया था उनसे साफ-सफाई बर्तन बजवाना खाना बनाना करावाया जाता रहा।
आज 6 महीने बीत जाने के बाद भी ना तो हमें आईडी कार्ड दिया गया और ना ही हमारा एडमिशन किया गया। फीस के रूप में हम लोगों से पहले ही ₹45 हजार जमा कराया जा चुका है। और अभी और मांग कर रहे हैं। जिसमें जिम्मेदार कन्हैयालाल भारती पुत्र परदेसी ग्राम देवरा कादिम महाराजगंज आजमगढ़ का रहने वाला है। पीड़ित लड़कियों ने थाना प्रभारी से उचित कर हमारा पैसा वापस कराने की कृपा करें। संचालक राजेंद्र प्रसाद
शिकायत प्रार्थी का नाम दीक्षा पिता का नाम रमेश कुमार पता ग्राम पोस्ट बाला पैकौली थाना गोसाईगंज अयोध्या। इस विषय पर थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया है कि यह जांच का विषय है कि इनका पैरा मेडिकल कॉलेज फर्जी है सही है इसके लिए हमने एसडीएम सदर, सीएमओ के पास एक लेटर के माध्यम से जानकारी होने के बाद अगर फर्जी पाया गया तो पीडी पैरामेडिकल के प्रबंधक केरल भारती एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर परिवार के घर जिनके साथ डिप्लोमा करने वाली लड़कियां कुसुम इशरत जहां अल्विन खुशबू प्रजापति ज्योति श्रद्धा ज्योति दीक्षा रिचा अर्चिता प्रमोद आदि दर्जनों लड़कियों ने एप्लीकेशन दिया है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी