सावन के चौथे सोमवार को बाल्हेश्वर मंदिर मे कांवरियों ने किया जलाभिषेक

88

बाल्हेमऊ से निकली कावड़ यात्रा डलमऊ गंगा घाट से जल भरकर बाल्हेश्वर धाम में किया गया जलाभिषेक

लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार में भोलेनाथ के भक्त डलमऊ गंगा घाट से जल भरकर सोमवार को यात्रा बाल्हेश्वर मंदिर पहुंची यात्रा में बच्चे, नौजवान समेत दो सौ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु सोमवार को बाल्हेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान बाल्हेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।

प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी की अगुवाई में शिव भक्तों की कावड़ यात्रा बाल्हेमऊ गांव से डलमऊ गंगा घाट के लिए प्रस्थान की थी।

यात्रा में शिव पार्वती की वेशभूषा में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। डीजे की भक्तिमय धुनों पर नाचते गाते और जयकारा लगाते शिव भक्त देर रात डलमऊ गंगा घाट पहुंचे जहां से जल लाकर सोमवार को बाबा बाल्हेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।

यात्रा में संजू कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, मनीष, काका कुशवाहा, हीरालाल, शिवम सैनी, महेंद्र, संतलाल, शिवम दीपक गुप्ता एडवोकेट, राजू सिंह, नंदकिशोर, सहित तमाम शिव भक्त मौजूद रहे।

  • संदीप कुमार फिजा
Click