सिंधी समाज द्वारा रक्तदान शिवर का हुआ आयोजन

41

रायबरेली- आपका रक्त कई परिवारों की खुशियां लौट सकता है। परिवारों की खुशियां लौटने का कार्य सिंधी समाज द्वारा विगत कई वर्षों से 01नवंबर को स्थानीय जिला चिकित्सालय में लगातार किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधी समाज के परम पूजनीय अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी का शहीद(बलिदान) दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर सिंधी समाज रायबरेली द्वारा जिला चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीएमएस प्रदीप अग्रवाल द्वारा किया गया। पुरुषों व महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान कर अमर शहीद संत कंवर राम साहिब को श्रद्धां सुमन अर्पित किये। सिंधी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सावलानी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय रायबरेली के ब्लड बैंक को समाज द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी परेश कृपलानी द्वारा किया गया।धन्यवाद महामंत्री पवन खेटपाल द्वारा दिया। इस अवसर पर संतोष चैनानी, विशंभर जीवनानी,विनोद वलेचा, हंसराज सावलानी, कैलाश चंदवानी,भारत भूषण राजवानी,शिवेंद्र अटलानी,राकेश चांदनी,थावर दास वाधवानी, मनीष मोतीरामानी, विनोद हासानी, सुधीर नंदवानी, रितेश वालेचा, विनोद सावलानी, गौतम खटवानी,मुरली मंधन, कपिल राजपाल, सुमित वलेचा, संदीप राजपाल, तुलसीदास गिदवानी, करुणा खटवानी, रीमा मोतीरामानी,जागृति वलेचा, लीना बाजार, दृष्टि चावला और समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

मोहित लखमानी रिपोर्ट

Click