राकेश कुमार अग्रवाल
झाँसी। लॉक डाउन के चलते रेलवे के कुलियों एवं सफाई कर्मियों का हाल सबसे अधिक बुरा है। दैनिक मजदूरी करने वाले इन कर्मयोगियों की मदद के लिए मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशन में नियमित रूप से मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा राशन एवं भोजन वितरित किया जा रहा है । शनिवार को सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा झाँसी रेलवे स्टेशन पर कुलियों एवं सफाई कर्मियों को 250 राशन पैकेट वितरित किये गए । इसके साथ ही सभी लोगो को सामाजिक दूरी बनाये रखने, लगातार हाथ धोने, मास्क लगाने आदि के विषय मे जागरूक भी किया गया । इस दौरान उपस्थित सभी लोगो को गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन के दौरान जारी विभिन्न दिशा निर्देशों के संबंध में भी जानकारी दी गई । इससे पहले भी सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों द्वारा आपसी अनुदान एवं अन्य विभागों के सहयोग से रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनियों के आस पास के क्षेत्र में रहने वाले 609 जरूरतमंद लोगो को राशन एवं भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके है ।