लालगंज सीएचसी में मरीजो की नहीं हो पा रही खून की जांच,अल्ट्रासाउंड मशीन फांक रही धूल

34

बाहर जांच कराने में मरीजों को लग रहा है हजारों का झटका

लालगंज (रायबरेली)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से मरीजों के खून जांच नहीं हो पा रही है। जिससे मरीजों को मजबूरन मंहगे दाम देकर बाहर से जांच करानी पड़ रही है। एनसीडी लैब में खून जांच के लिए लगाई गई सीबीसी मशीन रीजेंट की कमी के कारण निष्प्रयोज्य पड़ी है। यहां तक कि बीपी मापने की साधारण मशीन लैब में उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड मशीन का ऑपरेटर नहीं होने के कारण वह भी धूल खा रही है। जिससे दूरदराज से नि:शुल्क इलाज की आस लेकर आने वाले मरीजों को करारा झटका लग रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को भले ही एक रुपए के पर्चे पर नि:शुल्क इलाज का दावा किया जा रहा हो लेकिन खून जांच और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को निजी सेंटरों में जाकर जांच करानी पड़ रही है। सीएचसी की पैथोलॉजी में हीमोग्लोबिन, यूपीटी, एल्बुमिन, शुगर, हेपेटाइटिस बी व सी, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड की किट आधारित जांच की जाती है। वही एनसीडी लैब में बीपी व शुगर की नियमित जांच होती है, लेकिन बीपी मशीन सहित अन्य उपकरणों की कमी व सीबीसी मशीन में पड़ने वाला केमिकल (रीजेंट) उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को जांच बाहर से करानी पड़ रही है। वही लाखों रुपए कीमत की अल्ट्रासाउंड मशीन विशेषज्ञ की कमी के कारण अस्पताल में धूल खा रही है। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को निजी सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है। अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट तो तैनात है, लेकिन मरीजों के उपचार के लिए सुविधाओं और उपकरणों की कमी है।

इनकी भी सुनिए

सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार गौतम ने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार की जरूरी जांचें निःशुल्क की जाती हैं। खून जांच के लिए जरूरी सामान की डिमांड भेजी गई है।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click