रिपोर्ट- अनुज मौर्य / प्रदीप गुप्ता
सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अशिकाबाद में लगातार दूसरे दिन तालाब में स्थित सीमेंट के पाइप के अंदर गौ मांस मिलने से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। गौमांस की घटना में लिप्त हल्का सिपाही राम चन्द्र वर्मा को देखते ही ग्रामीण गुस्से से उबल पड़े।जिसके बाद हल्का सिपाही मौके से भाग खड़ा हुआ।ग्रामीणों ने सीओ राम किशोर सिंह के सामने ही चिल्लाना शुरू कर दिया,कि आरोपी नूर मोहम्मद को हल्का सिपाही ने पैसे लेनदेन कर छोड़ा दिया और उसी ने गौहत्या की घटना को अंजाम दिया है।जबकि घटना में मात्र एक महिला मोमिना को आरोपी बनाकर जेल भेजा गया है। जानकारी के लिए बता दे कि ग्राम सभा आशिकाबाद में मंगलवार की तड़के पुलिस से सांठगांठ कर छुटे आरोपी नूर मोहम्मद ने अपने आधा दर्जन साथियो के साथ मिलकर फिर गौकशी की घटना को अंजाम दे दिया।और गौवंश के अवशेष पास स्थित तालाब में फेंक दिया।वही गौमांस देख गांव में तनाव व्याप्त हो गया।
वही क्षेत्राधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि हल्का सिपाही रामचन्द्र वर्मा की संलिप्तता की जांच की जायेगी। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण प्रेम लाल की तहरीर पर आरोपी नूर मोहम्मद,क़माल,गुफरान और गौस मोहम्मद समेत चार नामजद वा दो अज्ञात के विरुद्ध गौ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।