सुरक्षित प्रसव कराने के बाद एम्बुलेन्स चालक एवं सहायक ने जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
बुधवार की सुबह ही महाबलगंज निवासिनी रंजना को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। पति रोहित ने अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की मदद ली।
आनन-फानन में पहुंची एम्बुलेन्स यूपी 32 इ जी 0272 (108) उसे लेकर अस्पताल चल पड़ी। परंतु रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज होने पर चालक राजीव कुमार, ईएमटी बुद्धिराम व साथ में आई एक महिला की मदद से महिला का एम्बुलेन्स में ही सकुशल प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा को सकुशल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- अशोक यादव एडवोकेट
Click