न बची मूंगफली न बचे बैगन , पीडित ने लगाई पुलिस से गुहार
बेलाताल ( महोबा )। अन्ना पशुओं और नील गायों से जूझ रहे किसानों के समक्ष अब सुअरों से फसल को बचाना भारी पड रहा है। पीडित एक किसान ने सुअरों से निजात दिलाने की पुलिस से गुहार लगाई है।
बेलाताल के खंदियापुरा निवासी अरविंद कुमार पुत्र दीनदयाल रैकवार इन दिनों सुअरों के आतंक से परेशान है। अरविंद के अनुसार उसने सब्जी व मूंगफली बो रखी है। लेकिन सुअरपालक बेचू, लच्छी व संतोष ने अपने सुअरों को बाडा में रखने के बजाए उन्हें खुला छोड रखा है। ये सुअर उसके खेत में लगे बैगन और मूंगफली को चट कर गए हैं। अरविंद के अनुसार सुअर दिन भर खेत में फसल को चरते रहते हैं। सुअरपालकों को मना करने पर वो लडने व मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगते हैं। अरविंद के अनुसार वो व उसके घर के लोग रातों में जाग जागकर फसल को बचाने के लिए जद्दोजहद करते हैं फिर भी सुअर पूरी फसल रौंद गए।
चौकी प्रभारी को सौंपे पिरार्थना पत्र में अरविंद ने सुअरों से फसल को बचाने की गुहार लगाई है।