रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा
लालगंज (रायबरेली) । श्री गणेश विद्यालय इंटर कालेज ऐहार में सोमवार को सम्पन्न हुए साधारण सभा के चुनाव में सुमन मोहन त्रिपाठी को उपसभापति तथा प्रबंध समिति के चुनाव में कार्तिकेय शंकर वाजपेयी को प्रबंधक चुना गया। पर्यवेक्षक बृजेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज रायबरेली तथा चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार भूषण प्रवक्ता देदौर इंटर कालेज की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई।निर्वाचन साधारण सभा 2021-22 के पंजीकृत 107 सदस्यों के सापेक्ष 76 सदस्य मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि साधारण सभा के उपसभापति चंद्रशेखर दीक्षित तथा प्रबंध समिति के प्रबंधक रहे उमाशंकर वाजपेयी का निधन हो जाने से दोनो पद रिक्त चल रहे थे।उपसभापति पद पर सुमन मोहन त्रिपाठी तथा प्रबंधक पद पर कार्तिकेय शंकर वाजपेयी ने नामांकन किया। किसी अन्य द्वारा नामांकन न किए जाने पर दोनो लोगों को निर्विरोध रूप से उक्त पदों पर चुना गया। इस मौके पर रविशंकर त्रिवेदी, सभापति पशुपति शंकर वाजपेयी, प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमती बीना पांडेय, सीता मिश्र आदि मौजूद रहे।